मेरठ, नवम्बर 8 -- सरधना। कृपाओं की माता के महोत्सव में शिरकत करने के लिए श्रद्धालुओं की आना शुरू हो गया है। हरियाणा, पंजाब, दिल्ली आदि के श्रद्धालुओं ने चर्च परिसर में बने पंडाल में डेरा डाल लिया है। चर्च में शनिवार व रविवार को विशेष प्रार्थना होगी जिसके चलते श्रद्धालुओं का जुटना शुरू हो गया है। श्रद्धालुओं के रुकने के लिए चर्च परिसर के अलावा संत चार्ल्स कॉलेज, सेमिनरी में व्यवस्था की गई है। बता दें, कि हर वर्ष चर्च महोत्सव में कई लाख श्रद्धालु कृपाओं की माता मरियम की पवित्र तस्वीर के समक्ष शीष नवाने के लिए आते हैं। शुक्रवार से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो जाता है। शनिवार देर रात कई लाख श्रद्धालु सरधना पहुंच जाते हैं। चर्च परिसर में विशाल पंडाल लगता है, जिसमें शनिवार व रविवार को विशेष प्रार्थना व मिस्सा बलिदान होगा। इस बार झांसी धर्मप्रांत ...