मेरठ, नवम्बर 7 -- सरधना। गुरुवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने चर्च पहुंचकर महोत्सव को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। इसके अलावा चर्च के बाहर लगने वाले मेला स्थल का भी निरीक्षण किया। सफाई, पार्किंग, पानी आदि की व्यवस्थाएं देखी और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गुरुवार शाम करीब पांच बजे सीओ आशुतोष कुमार, ईओ दीपिका शुक्ला, चेयरपर्सन पति निजाम अंसारी आदि ने निरीक्षण के दौरान मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था, स्वच्छता, बिजली-पानी की आपूर्ति और प्रकाश व्यवस्था का जायजा लिया। सीओ आशुतोष कुमार ने पुलिस टीम को मेले के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने व भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि मेले क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे से ...