रांची, अक्टूबर 6 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सिमडेगा जिला प्रशासन द्वारा चर्च की सुरक्षा को लेकर की गई बैठक पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मरांडी ने कहा कि आखिर चर्च को ही विशेष सुरक्षा की जरूरत क्यों महसूस की जा रही है? क्या यह उन मतांतरण कराने वाले गिरोहों को सुरक्षा देने की तैयारी है, जो चंगाई सभा के नाम पर भोले-भाले आदिवासियों को धर्मांतरण करा रहे हैं? बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चंगाई सभा में रोग भगाने जैसे अंधविश्वास को बढ़ावा देने के कारण ही सिमडेगा में आज लगभग 51% आबादी का ईसाई धर्म में मतांतरण हो चुका है। ऐसे में सरकार प्रायोजित इस बैठक के पीछे छिपी मंशा को लेकर लोगों के मन में संदेह है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में झारखंड में कई जगह संतालों के जाहिर थान, मांझी थान की ज...