रांची, जून 13 -- रांची। चर्च सदस्य सुधीर टोप्पो के आवास पर हुए हमले के खिलाफ दाखिल क्रिमिनल रिवीजन मामले में शुक्रवार को उपस्थिति दर्ज करायी गई। एनडब्ल्यू जीईएल चर्च के आर्च बिशप राजीव सतीश टोप्पो, बिशप निस्तार कुजूर व महासचिव चाजरस मिंज सहित 30 से अधिक चर्च के पदाधिकारी-सदस्य ने न्यायायुक्त अनिल कुमार मिश्रा नंबर-1 की अदालत में सशरीर उपस्थिति दर्ज कराई। मामले में 48 लोगों को नोटिस हुआ था। सभी को 30 सितंबर 2024 को चर्च सदस्य सुधीर टोप्पो के आवास पर हुए हमले के खिलाफ क्रिमिनल रिवीजन मामले में नोटिस दिया गया था। 20 मई को सुनवाई पश्चात उपस्थिति को लेकर नोटिस जारी किया गया था। मामले की अगली सुनवाई की तारीख 24 जून निर्धारित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...