रांची, नवम्बर 21 -- रांची। झारखंड महाअभिषेक चर्च ने धर्म परिवर्तन कराने के आरोप को गलत बताकर इसके खिलाफ रांची सिविल कोर्ट में शिकायतवाद दायर किया है। चर्च का कहना है कि चरका मुंडा, मेघा उरांव, सोमा उरांव, अंजलि लकड़ा आदि चर्च के खिलाफ अफवाह फैला रहे हैं। इसके खिलाफ संबंधित थाने और एसएसपी से शिकायत भी की है और चर्च के खिलाफ 23 नवंबर को होने वाली रैली पर रोक लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...