नई दिल्ली, फरवरी 15 -- केरल में एक चर्च के कैंपस में खुदाई के दौरान मंदिर के अवशेष मिलने के बाद वहां पूजा अर्चना करने की अनुमति दी गई है। केरल के पलाई में एक कैथोलिक चर्च की जमीन पर खुदाई के दौरान प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं। इस जगह से शिवलिंग समेत कई धार्मिक चिन्ह सामने आए हैं, जिसके बाद इलाके चर्चा आम हो गई। दिलचस्प बात यह है कि चर्च प्रशासन ने सौहार्दपूर्ण रवैया अपनाते हुए हिंदू समुदाय को वहां पूजा अर्चना करने की इजाजत दे दी है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 1.8 एकड़ की इस जमीन पर जब कसावा (टैपियोका) की खेती के लिए खुदाई हो रही थी, तभी ये अवशेष नजर आए। यह स्थान श्री वनदुर्गा भगवती मंदिर से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर है। मंदिर समिति के लोग भी इस खोज से हैरान हैं और उन्होंने इस स्थान पर 'देवप्रस्नम' (पूजा अनुष्ठान) आयोजित क...