मिर्जापुर, दिसम्बर 18 -- मिर्जापुर। धर्मांतरण मामले में अब चर्च को मिलने वाली फंडिंग की जांच पुलिस ने शुरु कर दी है। जांच के पुलिस की तीन टीम गठित की गई है, जो लखनऊ रवाना हो गई है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि चर्च को अखिरकार कहां से फंडिंग हो रही थी। जिससे गांव के लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। देहात कोतवाली खरहरा गांव स्थित चर्च में 25 दिसंबर को देखते हुए बड़ी तैयारी थी। अधिक से अधिक लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का लक्ष्य रखा गया था। पुलिस के अनुसार गांव और आस-पास गांव से लगभग दो हजार लोगों का धर्मांतरण कराने की संभावना है, लेकिन 25 दिसंबर के पहले ही देहात पुलिस ने मामले का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने तीन दिन पूर्व खरहरा गांव स्थित चर्च में छापेमारी की। चर्च के पादरी समेत दस आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि एक महिला आरोपी अभी ...