संभल, सितम्बर 7 -- डिवाइन फेथ फेलोशिप चर्च के पादरी ने रविवार को चर्च में रखा दान-पात्र तोड़कर नगदी चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पादरी प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रार्थना सभा की तैयारी के लिए चर्च खोलने के लिए चाभी मांगी, तो परिसर में रह रहे परिवार ने चाभी देने से मना कर दिया। बाद में किसी तरह ताला खुलवाने के बाद चर्च के अंदर पहुंचे तो, वहां रखा दान पत्र का ताला टूटा था और नगदी भी गायब थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...