मुजफ्फरपुर, अप्रैल 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लेनिन चौक स्थित संत फ्रांसिस असीसी चर्च में शनिवार की रात प्रभु यीशु का पुनर्जीवित होने पर पास्का जागरण पर्व मनाया गया। फादर विकास विजय ने बताया कि रात 11 बजे इसाई समाज के लोगों ने कैंडल जलाकर प्रभु के पुनर्जीवित होने की आराधना की। उसके बाद विशप काजीटन फ्रांसिस ओस्ता पल्ली पुरोहित फादर विकास एवं सभी पुरोहितगण ने प्रभु यीशु के संदेश और उनके उपदेशों को सुनाया। फादर विकास विजय ने बताया कि रात 12 बजते ही चर्च की घंटियां बजने लगी और लोग प्रभु यीशु के पुनर्जीवित होने की खुशियां मनाने लगे। फादर ने बताया रविवार की सुबह 7:30 बजे प्रभु यीशु खीस्त की शांति सदा आपके एवं आपके परिवार के साथ रहे इसको लेकर चर्च में प्रार्थना की जाएगी। उस दौरान सभी अनुयायी एवं पुरोहित और फादर मौजूद रहेंगे। वहीं, ...