बक्सर, दिसम्बर 25 -- कैथलिक चर्च में क्रिसमस को लेकर रही भीड़, आकर्षण का केंद्र रही झांकियां मध्यरात्रि प्रार्थना से लेकर धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन, खूब गाए गए कैरोल फोटो- डुमरांव, संवाद सूत्र। प्रेम और शांति के दूत प्रभु ईसा मसीह का जन्म दिवस गुरुवार को डुमरांव समेत आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। जैसे ही मध्यरात्रि में प्रभु यीशु के जन्म का शुभ संदेश मिला, समूचा ईसाई समुदाय खुशी से झूम उठा। गिरिजाघरों में प्रार्थना, भजन और कैरोल की मधुर ध्वनि गूंजने लगी और वातावरण भक्तिमय हो गया। डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र के पुराना भोजपुर स्थित कैथलिक चर्च में मध्यरात्रि के बाद विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इस दौरान ग्रेट जीसस कम्स और ट्रुथ इज विक्ट्री जैसे भजनों पर यीशु के अनुयायी झूमते नजर आए। चर्च परिसर में जैसे ही प्रभु य...