गाजीपुर, दिसम्बर 25 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिले भर में क्रिसमस का पर्व श्रद्धा, उल्लास और भाईचारे के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर गुरुवार को सिंचाई विभाग चौराहा स्थित चर्च में क्रिसमय-डे पर झांकी बनाई गई है। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के गिरजाघरों को रंग-बिरंगी झालरों, लाइटों और आकर्षक सजावट से सजाया गया। चर्च परिसर में क्रिसमस ट्री के साथ चमकते सितारे (स्टार) लगाए गए, जो पूरे वातावरण को उत्सवमय बना रहे थे। रात ठीक 12 बजे प्रभु यीशु के जन्मोत्सव का विधिवत आयोजन किया गया। जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए, चर्चों में घंटियों की मधुर ध्वनि गूंज उठी और "हैप्पी क्रिसमस" के शुभकामनाओं के साथ लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर विशेष प्रार्थनाएं आयोजित की गईं, जिसमें प्रभु यीशु से शांति, प्रेम और सद्भाव की क...