वाराणसी, दिसम्बर 24 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। काशी के सभी चर्च बुधवार मध्यरात्रि में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की खुशी में घंटा-घड़ियाल की आवाज़ से गूंज उठेंगे। इस अवसर पर चर्चों में मिडनाइट सर्विस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पादरी विशेष प्रार्थना करेंगे। क्रिसमस के लिए सेंट मेरीज महागिरजा, सेंट पॉल चर्च, सेंट थॉमस चर्च, लाल चर्च, तेलियाबाग चर्च, रामकटोरा, चर्च ऑफ बनारस, सेंट बेथल फुल गॉस्पल चर्च और सेंट जॉन्स चर्च सहित अन्य गिरजाघरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। चर्च परिसरों में प्रार्थना सभाओं की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बाजारों में भी क्रिसमस की रौनक दिखाई दी। मॉल और बाजारों में कपड़े, गिफ्ट आइटम, सजावटी सामान, केक और मिठाइयों की दुकानों पर भारी भीड़ रही। मॉल में क्रिसमस ट्री भी लगाए गए हैं। मसीही समाज के घरों में केक, गुझिया...