मुजफ्फर नगर, जुलाई 3 -- हाईकोर्ट के आदेश पर कस्बे के चर्चित जमन पब्लिक स्कूल की सील एबीएसए किरण यादव द्वारा खुलवाई गई। उनके साथ नायब तहसीलदार अमन कुमार भी मौजूद रहे। कस्बे के जमन पब्लिक स्कूल में वार्षिक रिजल्ट लेने स्कूल में गई एक छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा छेड़खानी के आरोप में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं व कश्यप समाज के लोगों ने जमकर हंगामा किया था। पूर्व विधायक उमेश मलिक भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए थे। बीएसए द्वारा स्कूल से मिले कागजों में पाया गया था कि स्कूल को कक्षा 8 तक मान्यता के बाद छात्र-छात्राओं का एडमिशन दूसरे स्कूलों में दर्शाकर इंटर तक शिक्षा दी जा रही हैं। बीएसए ने कागज अपने कब्जे में लेकर स्कूल को सील कर दिया था। जबकि छेड़खानी के आरोपी शिक्षक द्वारा संचालित नर्सिंग होम को सीएचसी प्रभारी डा.अर्जुन सिंह ने सील क...