फिरोजाबाद, अक्टूबर 1 -- फिरोजाबाद, न्यायालय ने नगर के चर्चित दोहरे हत्याकांड के दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। हत्या के बाद आरोपी लाखों रुपये कीमत के आभूषण भी लूट ले गया था। न्यायालय ने उस पर अर्थ दंड लगाया है। अर्थदंड न देने पर उसे अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। थाना रसूलपुर क्षेत्र में नौ अगस्त 2019 को शिव देवी तथा उनकी पुत्र वधू रानी देवी पत्नी अनिल कुमार की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद आरोपी लाखों रुपये कीमत के जेवरात तथा अन्य सामान लूट कर ले गया था। सास बहू हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। हत्याकांड में दीपक गुप्ता ने मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी। विवेचना में दिलीप उर्फ दीपा पुत्र रमेश चंद्र का नाम प्रकाश में आया। वह गली नंबर 11 रसूलपुर का रहने वाला है। पुलिस ने उसे मुठ...