प्रमुख संवाददाता, अगस्त 12 -- यूपी के कानपुर के चर्चित वकील अखिलेश दुबे और उसके गुर्गों की मुश्किलें बढ़ रही हैं। एक के बाद एक अब तक पांच मुकदमे दर्ज होने के बाद पुलिस की नजर आरोपियों की अवैध तरीके से दर्ज की गई संपत्तियों पर जा टिकी है। इसके लिए संपत्तियों का ब्योरा संबंधित विभागों से मांगा गया है। एक हफ्ते में रिपोर्ट देने को एसआईटी ने कहा है। संपत्तियों का ब्योरा आने के बाद एसआईटी इस बात की जांच करेगी कि कहीं यह संपत्तियां अपराध के पैसों से तो नहीं अर्जित की गई हैं। इस बीच अखिलेश दुबे के खिलाफ केस करने वाले भाजपा नेता रवि सतीजा ने जान का खतरा बताते हुए कानपुर के पुलिस कमिश्नर से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। फर्जी रेप केस से करोड़ों की वसूली का मामला सामने आने के बाद एसआईटी अखिलेश दुबे और उसके गुर्गों की संपत्तियों की तलाश में जुट गई ह...