कटिहार, दिसम्बर 31 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के रोशना बाजार स्थित 15 वीं वित्त आयोग योजना से सामुदायिक शौचालय का निर्माण बीते लगभग एक वर्ष पूर्व कराया गया है।उक्त योजना लगभग सात लाख 48 हजार रुपए की लागत से बनाई गई है। लेकिन कुछ स्थानीय दबंगों द्वारा शौचालय पर शुरुआत से ही ताला लटका दिया गया है। जिसके कारण बाजार के क्रेता-विक्रेता एवं आमजनों द्वारा इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। वहीं स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि शौचालय बनने से बाजार आने-जाने वाले लोगों को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन बंद रहने के कारण यह सुविधा अब बेकार साबित हो रही है। दुकानदारों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह निर्माण केवल खानापूर्ति के लिए कराया गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जनता के उपयोग के लिए सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य कराया गया था त...