मेरठ, नवम्बर 28 -- चर्चित यूट्यूबर शादाब जकाती को महिला पर अभद्र टिप्पणी करते हुए रील बनाना भारी पड़ गया। पुलिस ने शादाब जकाती के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में माफीनामा और शपथ पत्र देने पर शादाब को जमानत मिल गई। शादाब जकाती ने कहा कि उनकी टिप्पणी से किसी के मान-सम्मान को ठेस पहुंची हो तो वह माफी मांगते हैं। इंचौली निवासी शादाब जकाती ने कुछ समय पूर्व अपनी पत्नी और बेटी के साथ मिलकर एक रील बनाई थी। इस रील में शादाब जकाती बच्ची को देखकर महिला पर अभद्र टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद शास्त्रीनगर निवासी राहुल ठाकुर ने महिलाओं की छवि को खराब करने का आरोप लगाया था। राहुल ठाकुर ने डीजीपी, सीएम, महिला आयोग और बाल आयोग को शिकायत करते हुए शादाब जकाती पर पॉक्सो एक्ट, आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई...