मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। साहेबगंज थाना इलाके के एक चर्चित यू-ट्यूबर की गिरफ्तारी की सूचना व्हाट्सएप पर वायरल हो रही है। इसमें बताया गया कि यूपी पुलिस ने यू-ट्यूबर को पटना से गिरफ्तार किया है। वायरल पोस्ट में यू-ट्यूबर की तस्वीर भी लगाई गई है। इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 'हिन्दुस्तान इस वायरल पोस्ट की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। साहेबगंज थानेदार ने बताया कि स्थानीय थाने को यू-ट्यूबर की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं है। अकसर यू-ट्यूबर के संबंध में कथित बातें वायरल होती रहती हैं। बता दें कि हाल ही में एक युवती की तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ था। इसमें यू-ट्यूबर पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया था। इस मामले में युवती के जहर खाने की बात भी वायरल हुई। मामले में यूपी में यूट्यूबर पर केस...