ललितपुर, नवम्बर 27 -- ललितपुर। डगडगी गोशाला के प्रकरण से चर्चा में आए यूट्यूबर देवेंद्र कौशिक के खिलाफ वसूली का एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। कस्बा बांसी निवासी एक क्लीनिक संचालक ने जखौरा पुलिस को सौंपी तहरीर में यूट्यूबर और उसके दो साथियों पर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए गाली गलौज करने संग दो लाख रुपए की अवैध मांग कर एक लाख रुपये जबरन ले लेने का आरोप लगाया था। कस्बा बांसी निवासी डाक्टर उदय राम वर्मा पुत्र स्वर्गीय चुन्नीलाल ने थाना जखौरा पुलिस को सौंपी तहरीर में अवगत कराया कि दिनांक नौ सितंबर 2025 को जनपद का बहुचर्चित यूट्यूबर देवेंद्र कौशिक पुत्र स्वर्गीय माधव स्वरूप उर्फ़ साधु राम निवासी कोंच अपने दो साथियों के साथ उनके क्लीनिक पर आया और उनको डरा धमकाकर क्लीनिक में घुस गया। जहां उसने एक वीडियो बनाया और फर्जी क्लीनिक चलाने का हवाला दे...