सीतामढ़ी, सितम्बर 21 -- रीगा। जिले के चर्चित मुखिया मधुरेन्द्र कुमार मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्रा हत्या मामले में शनिवार को एक आरोपित ने न्यालय में आत्मसमर्पण किया है। जिसकी पहचान भुतही थाना क्षेत्र के गौतम चौधरी के रूप में की गई है। ज्ञात हो कि रीगा के रमनगरा के हरिहरपुर टर्निंग के समीप 20 नवंबर 2024 की शाम सोनबरसा के कचोर पंचायत के मुखिया मुन्ना मिश्र को अपराधियो ने गोली से छलनी कर हत्या कर दिया था। जिसके बाद मुखिया के भाई के द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई थी। जिसमे पुलिस के द्वारा घटना में संलिप्त आधा दर्जन अपराधियो को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेज दिया गया था। अन्य फरार अपराधियो के घर पर न्यालय द्वारा निर्गत इश्तेहार को चिपकाया गया। वहीं पुलिसिया दबाव के कारण अभिषेक बैठा, गौतम यादव, विक्रम कुमार एवं रौशन दास कई दिन पूर्व न्यालय में आत्मसमर्पण...