लखनऊ, सितम्बर 17 -- बहुचर्चित मनरेगा में घोटाला करके करोड़ों रुपये के काला धन को सफेद करने के मामले में ईडी ने तत्कालीन परियोजना निदेशक भगवती प्रसाद वर्मा और अतहर परवेज़ के खिलाफ शिकायत दायर की है। इस पर विशेष अदालत ने संज्ञान ले लिया है। परिवाद के अनुसार ईडी ने एसीबी एवं सीबीआई की ओर से आरोपित के खिलाफ दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरू कर परिवाद दायर किया है। यह मामला वर्ष 2007-2010 के दौरान उत्तर प्रदेश के सात जिलों बलरामपुर, गोंडा, महोबा, सोनभद्र, संत कबीर नगर, मिर्जापुर और कुशीनगर से सम्बंधित है। इसमें आधिकारिक पद के दुरुपयोग, आपराधिक साजिश और मनरेगा फंड का दुरुपयोग शामिल है। ईडी की जांच में तत्कालीन परियोजना निदेशक (डीआरडीए) एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, मनरेगा, भगवती प्रसाद वर्मा और अतहर परवेज़ के नाम सामने आए हैं। इन अधिकारिय...