चतरा, फरवरी 8 -- चतरा प्रतिनिधि टंडवा प्रखंड के चर्चित भुनेश्वर साव हत्याकांड का चतरा पुलिस ने उदभेदन कर दिया है। इस हत्याकांड का मास्टर माईंड टंडवा प्रखंड के लेम्बुआ गांव के रोहित कुमार साहु को रांची से गिरफ्तार किया गया है। हत्या के बाद रोहित रांची भाग गया था, जहां ऑटो चला रहा था। रोहित के अलावा हत्या में उनके सहयोगी सदर थाना क्षेत्र के बधार गांव निवासी राजु पासवान और इसी गांव के दीपक कुमार उर्फ छोटु को भी गिरफ्तार किया गया है। भुनेश्वर साव की हत्या 2 फरवरी को पीट पीटकर और गर्दन रेतकर हत्या कर दी गयी थी। उसके शव को लेम्बुआ के धमधमा जंगल से पुलिस ने बरामद किया था। इस मामले में मृतक भुनेश्वर साव के पुत्र चंदन कुमार के द्वारा टीपीसी के तीन उग्रवादियों के अलावा गांव के 12 अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था। हत्या नक्सलियों के अंदाज में कि...