आगरा, अगस्त 28 -- दो करोड़ रुपये के चेक बाउंस मामले में गिरफ्तार चर्चित बिल्डर प्रखर गर्ग और उनकी पत्नी राखी गर्ग को गुरुवार को कोर्ट से जमानत मिल गई। अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) छह शिखा सिंह ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जमानत अर्जी मंजूर कर दी। बीस हजार रुपये की दो जमानत व मुचलका दाखिल करने पर देर शाम दोनों को जिला कारागार से रिहा किया गया। हरीपर्वत पुलिस ने बुधवार को जयपुर से गैर जमानती वारंट पर दंपति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था। गुरुवार को सुनवाई के दौरान वादी बैटरी व्यवसायी अरुण सौंधी की ओर से अधिवक्ता नीरज पाठक ने कहा कि आरोपित पर कई मुकदमे चल रहे हैं और करोड़ों रुपये की वसूली लंबित है। जबकि बचाव पक्ष के अधिवक्ता आशुतोष श्रोत्रिय ने तर्क दिया कि यह कंपनी का लेनद...