प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के चर्चित बाबू कलीम खां की जांच के लिए सांसद प्रवीण पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। इस पर मुख्यमंत्री के विशेष सचिव विशाल भारद्वाज ने माध्यमिक शिक्षा के प्रमुख सचिव को 24 सितंबर को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट के अधिवक्ता प्रियांशु सिंह ने सांसद से शिकायत की थी कि प्रशासनिक अधिकारी कलीम खां कई सालों से एक ही अनुभाग में कार्यरत हैं। आरोप है कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों-प्रधानाचार्यों के स्थानान्तरण में मनमानी की गई है। विभाग के कुछ अफसरों के संरक्षण में कलीम खां ने धर्मराजी देवी इंटर कॉलेज खोइरी, सोतीपुर तहसील मडियाहूं जौनपुर की कालातीत प्रबंध समिति को नियमित कर दिया तथा माध्यमिक शिक्षकों के रोके गए वेतन भुग...