बदायूं, जनवरी 28 -- शहर के चर्चित फईम तुर्क उर्फ कलुआ हत्याकांड के दो आरोपियों को दोषी मानते हुए न्यायालय एडीजे प्रथम एवं सत्र न्यायाधीश ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। दोनों शातिर शहर के रहने वाले हैं। इन पर कोर्ट ने 25-25 हजार रुपये का जुर्माना अदा करने का आदेश दिया है। हत्याकांड साल 2016 में सदर कोतवाली इलाके में हुआ था। शहर के मोहल्ला खंडसारी निवासी फईम तुर्क का कबूलपुरा इलाके में नन्हें उर्फ मुनव्वर निवासी ऊपरपारा से विवाद हुआ था। नन्हें वहां अपनी मीट की दुकान चलाता था। इसी विवाद में नन्हें ने फईम का मौके पर ही गला रेत दिया था। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यहां डाक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस वारदात में नन्हें के अलावा अनवर कुरैशी उर्फ लल्ला कुरैशी निवासी मोहल्ला शहबाजपुर भी शामिल था। मामले की तफ्तीश तत्कालीन सद...