सासाराम, अप्रैल 28 -- सासाराम, निज संवाददाता। शहर के चर्चित पूर्व पार्षद बुलाकी कहार हत्याकांड में सोमवार को जिला जज- 19 डॉ. दिनेश कुमार प्रधान की अदालत ने सजा के विन्दु पर सुनवाई की। मामले में कोर्ट ने सासाराम नगर थाना क्षेत्र के खिड़की घाट मोहल्ले के स्व. राजकुमार चौधरी के पुत्र विकास चौधरी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही उस परRs.10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना जमा नहीं करने पर अभियुक्त को एक साल की अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी। वहीं अदालत में मृतक के परिजनों कोRs.चार लाख रुपए मुआवजा भुगतान के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार को पत्र जारी करने का भी आदेश दिया है। मामले की प्राथमिकी सासाराम नगर थाना क्षेत्र के मुबारकगंज मोहल्ले के पूर्व पार्षद के पुत्र कृष्णा कहार उर्फ चलु कहार ने दर्ज कराई थी। फर्दबयान में कृष्ण...