नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- Zee Media share: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी-जी मीडिया कॉर्पोरेशन को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। इस अपडेट की वजह से शेयर डिमांड में नजर आए और भाव 10 रुपये के करीब पहुंच गया। शेयर के परफॉर्मेंस की बात करें तो 9.72 रुपये के स्तर तक जा चुका है। शुक्रवार के कारोबार के दौरान शेयर में 2 पर्सेंट तक की तेजी थी। शेयर में तेजी ऐसे समय में आई जब बाजार बिकवाली मोड में था। शेयर के 52 हफ्ते का लो 8.58 रुपये और 52 हफ्ते का हाई 21.77 रुपये है। आइए जानते हैं कि आखिर किस अपडेट की वजह से शेयर में उछाल आया।क्या है अपडेट दरअसल, मुंबई स्थित एक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर, AUV इनोवेशंस LLP ने ओपन मार्केट के जरिए कंपनी के शेयर खरीदे हैं। यह प्रमोटर ग्रुप का भी हिस्सा है। 24 दिसंबर की एक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, AUV इनोवेशंस ने जी मीडिया क...