मुजफ्फरपुर, सितम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के देवी मंदिर एलआईसी गली में सोमवार की दोपहर छात्र प्रियांशु किशोर की बेरहमी से पिटाई कर उसका सिर फोड़ दिया गया। पीड़ित छात्र कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर का रहने वाला है। एलआईसी गली स्थित एक चर्चित निजी स्कूल में पढ़ता है। उसने साथी छात्र पर प्रोटेक्शन गैंग के सदस्यों को बुलाकर हमला करने का आरोप लगाया है। स्कूल में छुट्टी होने के बाद प्रियांशु के साथ मारपीट हुई। स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने के बाद हमलावर भाग निकले। उसके बाद पीड़ित छात्र का पास के निजी अस्पताल के बाद सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। प्रियांशु ने नगर थाने में इसकी शिकायत की, लेकिन घटना स्थल मिठनपुरा होने के कारण उसे वहां भेज दिया गया। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि स्कूल में साथ में पढ़ने वाले एक छात्र से किसी ...