प्रयागराज, मई 25 -- सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के सामान्य अध्ययन का प्रश्नपत्र पिछले दो-तीन साल की तुलना में कुछ मामलों में एकदम भिन्न रहा। इतिहास (16), भूगोल (18), अर्थव्यवस्था (17), राजव्यवस्था (15), विज्ञान और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (17) जैसे परंपरागत खंडों से संतुलित संख्या में प्रश्न पूछे गए। वहीं, एनवायरमेंट से सात और करेंट अफेयर्स से कुल 10 प्रश्न पूछे गए। संस्कृति आईएएस के सेंटर हेड केपी द्विवेदी का कहना है कि अगर पूछे गए प्रश्नों को सामान्य अध्ययन के परंपरागत टॉपिक्स से जोड़कर देखें तो 90 फीसदी प्रश्न इन्हीं टॉपिक्स से संबंधित हैं लेकिन अगर हम पिछले एक-डेढ़ साल के करेंट अफेयर्स पर नज़र डालें तो 35 से अधिक प्रश्न उन घटनाक्रमों से जुड़े हुए हैं जो इस दौरान चर्चा में रहे। अगर सीसैट पेपर की बात करें तो इस बार सीसैट का पेपर लगभग अपेक्...