बलिया, नवम्बर 1 -- बलिया, संवाददाता। सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना (एसजीआरवाई) में हुए चर्चित खाद्यान्न घोटाले में पुलिस की आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) वाराणसी की टीम ने रिटायर ग्राम पंचायत अधिकारी तथा बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हुसेनाबाद निवासी राजकुमार दूबे को शनिवार को बरेली से गिरफ्तार किया है। आरोपी को भ्रष्टाचार निवारण विशेष न्यायालय (वाराणसी) में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। एसजीआरवाई के तहत जिले में वर्ष 2000 से 2005 तक 'काम के बदले अनाज' योजना का संचालन हुआ। इसमें अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की थी। मामला प्रकाश में आने के बाद वर्ष 2006 में जनपद के 14 थानों में 51 मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसमें 6049 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इनमें तत्कालीन तीन सीडी...