नई दिल्ली, मई 17 -- जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जबिरमेंहदी आगा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना पद तत्काल प्रभाव से छोड़ दिया है। इस इस्तीफे की वजह चल रही रेगुलेटरी की जांच और कंपनी के अंदर अस्थिरता को माना जा रहा है। बता दें, इससे पहले जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering Limited) के मैनेजिंग डायरेक्टर अनमोल सिंह जग्गी और होल टाइम डायरेक्टर पुनीत सिंह जग्गी ने इस्तीफा दे दिया था। कंपनी इस समय वित्तीय हेर-फेर की वजह से जांच के दायरे में है। इस स्टॉक की कीमतों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। यह भी पढ़ें- 5 टुकड़ों में बंट रहा IT स्टॉक, रिकॉर्ड डेट बहुत जल्द, 1 साल में 79% चढ़ा शेयरइस्तीफे में क्या कुछ लिखा है? अपने इस्तीफे की वजह बताते हुए आगा ने इशारा किया है कि कई संस्थाओं की तरफ से चल रही है जां...