नई दिल्ली, अगस्त 3 -- Bonus Share: मैगी बेचने वाली कंपनी नेस्ल इंडिया (Nestle India Ltd) ने निवेशकों को बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस दे रही है। इस बोनस इश्यू के लिए नेस्ले इंडिया ने जो रिकॉर्ड डेट तय किया था वो इसी हफ्ते है। बता दें, कंपनी पहली बार बोनस शेयर दे रही है।किस दिन है रिकॉर्ड डेट? नेस्ले इंडिया ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 8 अगस्त 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी इस दिन जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें बोनस शेयर का लाभ मिलेगा। यह भी पढ़ें- 1 शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, इसी हफ्ते है रिकॉर्ड डेटपिछले महीने एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी कंपनी बीते महीने 4 जुलाई क...