कानपुर, अक्टूबर 29 -- भाजपा नेता रवि सतीजा के मामले में आरोपी चर्चित अधिवक्ता अखिलेश दुबे की जमानत अर्जी हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। हाईकोर्ट ने आरोपों की गंभीरता को देखते हुए जमानत का पर्याप्त आधार न पाते हुए अर्जी खारिज की है। भाजपा नेता रवि सतीजा ने बर्रा थाने में अगस्त 2025 को मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि अखिलेश दुबे ने 50 लाख रुपये रंगदारी के लिए उनके खिलाफ फर्जी रेप केस दर्ज कराया है। भाजपा नेता की तहरीर पर बर्रा पुलिस ने दोनों लड़कियों के साथ ही अखिलेश दुबे, आयुष मिश्रा उर्फ लवी समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपित दोनों सगी बहनों को सरकारी गवाह बनाया है। इस मामले में बीते माह चार सितंबर को जिला जज ने अखिलेश दुबे की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। जिसके बाद अखिलेश की ओर से हाईकोर्ट में जमानत अर्...