नैनीताल, अक्टूबर 9 -- चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में हाईकोर्ट में अंतिम सुनवाई अब 17 नवबंर को होगी। हत्याकांड के आरोपियों ने निचली अदालत से मिली आजीवन कारावास की सजा को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। बुधवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंदर एवं न्यायमूर्ति सुभाष उपाध्याय की खंडपीठ ने सुनवाई की। सरकार से याचिकाओं पर आपत्ति पेश करने को कहा है। खंडपीठ ने निर्देश दिए कि जिन पक्षकारों को निचली अदालत के दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए हैं, उन्हें दस्तावेज दिए जाएं, ताकि अगली तिथि को सुनवाई हो सके। पूर्व के आदेश पर सरकार की ओर से कोर्ट को बताया कि इस प्रकरण के सारे दस्तावेज हाईकोर्ट आ चुके हैं। हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान आरोपी पक्ष की ओर से कहा गया कि मामले में कोई प्रत्यक्षदर्शी गवाह पेश नहीं किया गया है। यह भी पढ़ें- खनन से लदा ट्रक 1...