नई दिल्ली, मई 11 -- Defence Stock: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने की वजह से डीफेंस कंपनियों के शेयरों की कीमतों में उछाल देखने को मिली थी। लेकिन एक कंपनी ऐसी भी है जिसकी चर्चा कम हुई है। हम बात कर रहे हैं Krishna Defence and Allied Industries Ltd की। कंपनी के शेयर एनएसई में शुक्रवार को 3.44 प्रतिशत की उछाल के साथ 790 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी सिर्फ एनएसई में लिस्ट हुआ है। ट्रेडब्रेंस की रिपोर्ट के अनुसार इस कंपनी के पास कई बड़े ऑर्डर हैं। कंपनी को मिलने वाले बड़े ऑर्डर्स में से ज्यादातर डिफेंस कंपनियों से मिले हैं। जोकि दर्शाता है कि कंपनी की डिफेंस सेक्टर में अच्छी मौजूदगी है। कई के प्रोडक्ट में शिप बिल्डिंग स्टील, Ballast ब्रिक्स, कंपोजिट डोर्स आदि शामिल है। बता दें, भारत सरकार का डिफेंस सेक्टर पर फोकस बढ़ने की वजह रक्षा उत्पाद बन...