नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- यूपी के गाजीपुर के नोनहरा क्षेत्र के क्यामपुर छावनी गांव आजकल चर्चा में है। यहां लोग आपस में चंदा जुटाकर और श्रमदान करके मगई नदी पर पुल बना रहे हैं। गांववालों का कहना है कि दशकों तक इंतजार के बाद पुल के लिए उन्होंने खुद से पहल की। पुल बन जाने से क्यामपुर के अलावा कादीपुर, उसरी, भोपतपुर, वासुदेवपुर, पठनपुरा, डिहवा, परसुपुर, बलुआ, मोलनापुर, अरार, सवना, अरजानीपुर, बहादीपुर सहित कम से कम तीन दर्जन गांव के लोगों के लिए बड़ी सहूलियत होगी। मगई नदी यूपी के आजमगढ़ जिले के दुबावन गांव से निकलकर मऊ और गाजीपुर जिलों से होकर बलिया जिले में तमसा नदी से मिलती है। तमसा नदी अंततः बलिया जिले के पास गंगा नदी में मिलती है। पुल न होने से ग्रामीणों को मुश्किल झेलनी पड़ती है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक नदी के ठीक बगल म...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.