संवाददाता, जून 18 -- यूपी के संतकबीरनगर में अलग-अलग परिवारों के दो सगे भाई और दो सगी बहनों की जोड़ी चर्चा में हैं। इन चारों ने एक साथ पुलिस की वर्दी हासिल कर अपने-अपने परिवारों का सपना पूरा कर दिया है। इनकी कामयाबी से इनका परिवार ही नहीं, इनका पूरा परिवार खुश है। इनकी सफलता की खबर आई तो गांव में मिठाई भी बंटी और इन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। हर कोई इन दोनों भाइयों और दोनों बहनों की मेहनत, लगन और संघर्ष की तारीफ कर रहा है। सबसे पहले बात दो सगी बहनों की। संतकबीरनगर के धनघटा क्षेत्र के मड़पौना गांव की रहने वाली इन दोनों बहनों के नाम हैं साक्षी चतुर्वेदी और मीनाक्षी चतुर्वेदी। पापा की दिखाई राह और वर्दी की चाहत में कड़ा संघर्ष कर इन्होंने सिपाही की नौकरी हासिल कर ख्वाब पूरा किया। जेटीसी के लिए दोनों बहनों को गाजीपुर जिला आवंटित हुआ ...