शाहजहांपुर, अप्रैल 23 -- 1 से 30 अप्रैल तक चलने वाले अनवरत अंबेडकर माह कार्यक्रम का बीबीजई हद्दफ निवासी एसएल गौतम के आवास पर आयोजित किया गया। जिसके समाज के कई लोगों ने विषय राजनीतिक साक्षरता दिवस, बाबा साहेब, कांशीराम, आरएस वर्मा, कर्पूरी ठाकुर और अन्य पर विचार रखे। मुख्य वक्ता शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि डा. अंबेडकर, जिन्हें भारत का संविधान निर्माता भी कहा जाता है, राजनीतिक साक्षरता के लिए एक महत्वपूर्ण आवाज थे। शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से ही लोग अपनी राजनीतिक स्थिति को समझ सकते हैं। अध्यक्षता करते हुए एसएल गौतम ने बताया कि अंबेडकर माह के दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा करने से समाज में समानता और न्याय के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि बाबा साहेब का मानना था कि राजनीतिक आजादी का असली मकसद सामाजिक समानता और न्याय लाना है। ...