अररिया, मई 14 -- सड़क होकर प्रतिदिन सैकड़ों लोग करते रहैं आवाजाही क्षतिग्रस्त कल्वर्ट होकर जान जोखिम में डालकर आवाजाही करते हैं लोग भरगामा। निज संवाददाता खुटहा बैजनाथपुर पंचायत से चरैया हाट जाने वाली पक्की सड़क में पंचायत सरकार भवन के समीप स्थित कल्वर्ट क्षतिग्रस्त हो जाने से आवागमन में राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है। चरैया हाट तथा भरगामा ब्लॉक, थाना आदि इसी सड़क के माध्यम से स्थानीय ग्रामीण आते जाते हैं लेकिन पंचायत सरकार के समीप इस सड़क में स्थित कल्वर्ट अब पूरी तरह से टूटने की कगार पर है और किसी भी वक्त धराशायी हो सकता है जिससे आवागमन में बड़ी दुर्घटना हो सकती है। स्थानीय ग्रामीण योगेन्द्र मेहता, लक्ष्मण मेहता, रामचंद्र मेहता, अनिल मेहता, पिंटू मेहता,अंगद पासवान, पं...