पूर्णिया, मई 22 -- केनगर, एक संवाददाता।नगर पंचायत चम्पानगर स्थित चरैया रहिका गांव के लोगों ने बीते छह दिनों से बिजली आपूर्ति ठप रहने को लेकर चम्पानगर विद्युत पावर सब स्टेशन के सामने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में शामिल धर्मेन्द्र कुमार सिंह, अशोक परिहार, निर्मल सहनी, कुशेश्वर टुडू, रामचंद्र मेहता, संजय सिंह, सुगदेव मरांडी, अकाली सहनी, सुगदेव किस्कू, संजय मूर्मू, मनोज मरांडी, रंजन किस्कू आदि लोगों ने बताया कि बीते 16 मई की शाम से 3 हजार आवादी वाले करीब 500 बिजली कंज्यूमर के घरों से बिजली गायब है। श्रीनगर एवं केनगर विद्युत अवर प्रमंडल के अधिकारी एवं कर्मियों को इसकी सूचना दी गई परन्तु कोई सुधि लेने नहीं पहुंचा है। आक्रोशित लोगों ने बताया कि बिजली गायब होने के कारण चरैया रहिका गांव में कुशवाहा टोल, अयोध्या नगर आदिवासी टोल, सहनी टोल,...