बिहारशरीफ, मई 17 -- चरुइपर विद्यालय में जांच में 12 बच्चों में मिली आंखों की बीमारी 245 छात्र समेत 312 की हुई स्क्रीनिंग, शिक्षक भी मोतियाबिंद से मिले ग्रसित फास्टफूड व जंक फूड से बच्चों को दूर रहने की चिकित्सकों ने दी सलाह फोटो : 17 नूरसराय 01 : नूरसराय के चरुइपर स्कूल में शनिवार को बच्चों की आंखों की जांच करते चक्षु सहायक संजय कुमार। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के चरुइपर मध्य विद्यालय में शनिवार को विद्यार्थियों की आंखों की स्क्रीनिंग की गयी। इसमें 12 बच्चों में आंखों की बीमारी मिली। शिविर में 245 छात्र समेत 312 लोगों की स्क्रीनिंग हुई। इसमें एक शिक्षक भी मोतियाबिंद से ग्रसित मिले। चिकित्सकों ने बच्चों को फास्टफूड व जंक फूड से दूर रहने की सलाह दी। चक्षु सहायक संजय कुमार ने कहा कि शिविर में 245 बच्चों,14 शिक्षक, तीन रसोइया व 50 अभिभाव...