कौशाम्बी, फरवरी 23 -- कौशाम्बी थाना कोतवाली में तैनात एक हल्का सिपाही चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने वाली महिला को दौड़ा रहा है। 20 दिन बीत जाने के बाद भी उसने रिपोर्ट नहीं लगाया है। इससे महिला को चरित्र प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है। मामले की शिकायत पीड़िता ने जनसुवाई के माध्यम से ऑनलाइन किया है। कौशाम्बी कोतवाली के नैनुआ सलेमपुर निवासी सुधा देवी पत्नी मनोज कुमार मिश्र ने अपना चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एसपी ऑफिस में चार फरवरी को आवेदन किया था। आवेदन करने के बाद सात फरवरी को थाने से फोन कर उसे बुलाया गया। समस्त कागज लेकर महिला थाने पहुंची और हेड मुहर्रिर से मिली। कागजात लेकर हेड मुहर्रिर ने कहा कि हल्का प्रभारी से जांच करवाकर 15 फरवरी तक प्रमाण पत्र मुहैया करा दिया जायेगा। 20 दिन बीत जाने के बाद भी हल्का प्रभारी रामबाबू द्वारा...