सिमडेगा, फरवरी 15 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। कम्यूनिटि पुलिसिंग मोर पुलिस मोय पुलिस के तहत सदर प्रखंड के बीरू, टैसेरा, केरसई के बासेन, कुरडेग के डूमरडीह, बानो के बेड़ाईरगी और ओड़गा के टाटी पंचायत में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आम जनों के समस्याओं एवं शिकायतों को सुना गया। कार्यक्रम में लोगों के समस्याओं से संबंधित कुल 3 आवेदन और चरि‌‌त्र प्रमाण पत्र बनाने से संबंधित 7 आवेदन प्राप्त हुए। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की भी जानकारी दी। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...