अहमदाबाद, दिसम्बर 10 -- गुजरात के बोटाद जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। चरित्र संदेह के चलते पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और वारदात के बाद हथियार को खेत में बने कुएं में छिपाकर फरार हो गया। बाद में पुलिस ने महिला का शव बरामद किया कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस के अनुसार, 35 वर्षीय चंपाबेन वसावा का शव गढ़ड़ा इलाके के एक खेत में मिला था। शव पर तेजधार हथियार से कई वार के निशान थे। चंपाबेन और उनका पति सतीश मजदूरी करते थे और वहीं पास में रहते थे। जब चंपाबेन का शव मिला और सतीश काम की जगह से लापता मिला, तो पुलिस ने उसी पर शक जताया। आस-पास के मजदूरों और स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद से दोनों को नहीं देखा गया। यह भी पढ़ें- दिल्ली में उधार दिए रुपये मांगे तो भड़क गया दोस्त, पत्थर से ...