खगडि़या, अप्रैल 12 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के डीएवी. महेशखूंट के छात्रों ने पटना में आयोजित चरित्र निर्माण शिविर में परचम लहराया है। डीएवी. पब्लिक स्कूल, बीएसईबी कॉलोनी पटना के प्रांगण में चार दिवसीय चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन किया गया। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन आर्य प्रतिनिधि उपसभा बिहार के तत्वावधान में हुआ। कार्यक्रम में करीब 50 विद्यालयों के दो हजार से अधिक छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि डीएवी सीएमसी की निदेशक डॉ निशा पेशिन ने अपने संबोधन में कहा कि चरित्र ही सबसे बड़ा धन होता है। जिसमें उत्तरोत्तर वृद्धि करने के उद्देश्य से चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन होता है। यह मानव में मानवता भरने का प्रयास है। आर्य प्रतिनिधि उपसभा बिहार के प्रधान शशिकांत झा ने ध्वजारोहण कर कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास तभी हो सक...