बागपत, दिसम्बर 21 -- जिला जाट महासभा ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरणसिंह की जयंती मनाई। जाट सभा कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में चौधरी साहब को याद किया गया। हव में आहुतियां दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका व संचालन महामंत्री डॉ. सनी तोमर ने की। चरित्र निर्माण यज्ञ के दौरान जिला जाट महासभा के द्वारा सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया 29 दिसंबर को सुबह 11 बजे बागपत में नशाखोरी के विरुद्ध नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका ने कहा कि गांव-गांव जाकर युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा। वक्ताओं का कहना था कि बढ़ते नशे की प्रवृत्ति ने समाज व देश को गर्त में धकेल दिया है। जाट समाज को इसके खिलाफ संघर्ष करना चाहिए। इस मौके पर डॉ. ओमवीर तोमर, शौकिंद्र...