मधुबनी, जुलाई 23 -- खजौली। किसान भवन में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड खजौली के तत्वावधान में श्रीगुरु पूजनोत्सव कार्यक्रम के तहत गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गुरु-शिष्य परंपरा विषय पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर बिहार झारखण्ड उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रचारक रामनवमी जी ने कहा कि वे यहां केवल सांस्कृतिक पर्व के लिए नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक संकल्प के लिए एकत्र हुए हैं। यह गुरु दिन का सम्मान नहीं अपितु गुरु के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने का दिन है, संघ में व्यक्ति विशेष किसी को गुरु नहीं मानते। कहा हम सबका गुरु भगवा ध्वज है जो न केवल एक प्रतीक है बल्कि आदर्श है। भगवा ध्वज में तेज है तप है त्याग है, मर्यादा है भारत के महान संतों ऋषि मुनियों तपस्वियों का आदर्श समाहित है।...