बलिया, जून 19 -- बलिया, संवाददाता। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा तथा आर्य वीर दल की ओर से आयोजित वैदिक युवा चरित्र निर्माण शिविर का शुभारम्भ बुधावार को सद्गुरु सदाफल देव आश्रम के पास स्थित बागीचे में हुआ। शिविर में जिले के अलावा आजमगढ़, मऊ, देवरिया व गाजीपुर के करीब 100 युवा भाग ले रहे हैं। इनका प्रशिक्षण डॉ. हरि सिंह आर्य ने दिया। शिविर के मुख्य अतिथि रमाशंकर राजभर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षार्थियों को बताया कि यदि संपत्ति चली गयी तो मेहनत से वापस प्राप्त किया जा सकता है। स्वास्थ्य चला गया तो उसे भी संयम, दवा व खान-पान से हासिल किया जा सकता है लेकिन यदि चरित्र चला गया तो उसे पुनः प्राप्त करना असंभव है। आर्य वीर दल के प्रांतीय संचालक आचार्य पंकज आर्य ने कहा कि आर्य वीर दल युवाओं के चरित्र निर्माण, संस्कृति रक्षा व शक्ति संचय के लिए प्रेर...