एटा, अगस्त 19 -- ससुरालीजनों ने उत्पीड़न से तंग आकर, गलत चरित्र होने के आरोपों से आहत होकर अनमोल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। मामले में मां ने ससुरालीजनों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिला फर्रुखाबाद थाना कम्पिल के गांव नरायनपुर निवासी छुन्नी देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बेटी अनमोल की शादी साल 2018 में सुरेन्द्र उर्फ डिम्पल पुत्र गिरजेश निवासी गांव कैला थाना राजा का रामपुर के साथ की थी। बेटी के पास दो बच्चे है। आरोप है कि बेटी अनमोल को ससुरालीजन पति सुरेन्द्र उर्फ डिम्पल, दिलीप उर्फ सोनू, जिठानी, सास, रामनरेश आए दिन परेशान करते थे। दामाद फांसी लगाने की धमकी देते रहते थे। बताया कि जानकारी होने के बाद बेटी, दामाद को समझाया था परन्तु दामाद बात नही मानी। ससुरालीजन लगातार बेटी को परेशान कर रहे थे जिससे बेटी आत्महत्या करने विव...