बिजनौर, नवम्बर 26 -- एनआईआईटी में देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांति कुंज द्वारा नौ कुण्डीय यज्ञ कराया गया। शांति कुंज से आई टोली ने कहा कि स्वस्थ तन और मन वाले युवा ही विकसित भारत का निर्माण करेंगे। चरित्रवान समाजसेवी युवा ही राष्ट्र की सच्ची सम्पत्ति होती है। मंगलवार को बुंदकी मार्ग स्थित एन आईआईटी कालेज में देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांति कुंज से राम प्यारे कश्यप, शिवानी, अक्षिता व सजल नौ कुण्डीय गायत्री यज्ञ सम्पन्न कराया। प्रबंधक अवनीश अग्रवाल व उनकी पत्नी पूनम अग्रवाल ने मुख्य पूजन किया। मां सरस्वती के समक्ष गायत्री शक्ति पीठ पर व्यवस्थापक डॉ दीपक कुमार, जिला सह समन्वयक इन्द्र देव शर्मा, पंडित सोमेश्वर दत्त शर्मा, जितेन्द्र सिंह, विनोद चौहान ने दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किये। नजीबाबाद जोन समन्वयक डीपी सिंह ने 50 देव स्थापना कराई।...